चंडीगढ़ : हरियाणा हर क्षेत्र में विकास करने के लिए कई सराहनीय कदम उठा रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी हरियाणा सरकार की ओर से आमजन को कई सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। वही अब स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की ओर से एक और सराहनीय पहल की गई है जिससे आमजन को काफी लाभ मिलने वाला है।
हाल ही में स्टेट हेल्थ सोसायटी हरियाणा की 8 वीं जनरल बॉडी बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल द्वारा की गई। इस दौरान सरकार की ओर से कई अहम फैसले किए गए हैं। अब हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में भी किचन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि मरीज और उनके परिजनों को अच्छा खाना उपलब्ध करवाया जा सके ।
हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में खुलेगी किचन
बैठक में सीएम द्वारा कई अहम फैसले लिए गए हैं। सीएम ने निर्देश जारी किए हैं कि ज़िला स्तर पर गठित नेशनल हेल्थ मिशन की गवर्निंग और जनरल बॉडी की बैठक वर्ष में कम से कम एक बार अवश्य आयोजित की जानी चाहिए । नेशनल हेल्थ मिशन के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2455.39 करोड़ की राशि भी दी गई है। इससे अब 110 करोड़ हेल्थ सुविधाओं पर खर्च किए जाने वाले हैं।
हरियाणा को एनीमिया मुक्त बनाने की योजना
वहीं कहा जा रहा है कि हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अब किचन भी खोले जाने वाला है। इससे मरीजों के साथ साथ उनके परिजनों को भी अच्छा खाना दिया जाएगा जिससे लोगों को काफी आसानी होने वाली है। वहीं हरियाणा को एमीनिया मुक्त बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पोर्टल बनाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
6 RMNCH विंगों को भी किया जाएगा स्थापित
इसी बैठक में फैसला किया गया है कि राज्य में 6 RMNCH+N सेवाएँ प्रदान करने के लिए एक छत के नीचे 6 खास MCH विंग बनाए जाने वाले हैं। ये विंग पंचकुला, फ़रीदाबाद, पानीपत, सोनीपत, पलवल और नुंह में बनाए जाने वाले हैं। पंचकुला और पानीपत में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और फ़रीदाबाद में टेंडर प्रक्रिया जारी है।