Delhi: हरियाणा सरकार द्वारा कई अहम मुद्दों पर कई नियम बनाए जा रहे हैं जिससे आमजन को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं आजकल लोगों में कुत्ता पालने का ट्रेंड शुरू हो गया है। ज़्यादातर घरों में पालतू कुत्ता मिल ही जाता है लेकिन आज के समय में कुत्ते के काटने के मामले भी सामने आ रहे हैं और ये सब मालिकों की लापरवाही से हो रहा है।
ऐसे में अब हरियाणा सरकार इस विषय पर सख्त रुख अपना रही है। हरियाणा में कुत्ता पालने के नियमों को सख्त कर दिया गया है। वहीं यदि कोई इन नियमों को नहीं मानता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही जेल भी हो सकती है। आइए जानते हैं
हरियाणा में कुत्ता पालने के लिए लेना होगा लाइसेंस
कुत्ते के काटने के कई मामले के समय तूल पकड़ रहे हैं इसी के मद्देनजर प्रदेशवासियों की सुरक्षा को देखते हुए हरियाणा सरकार भी कुत्ता पालने के लिए सख्त नियम बनाने जा रही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा में कुत्ता पालने के लिए अब लाइसेंस लेना जरूरी होगा और इसके लिए सरल पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। इस नियम को सरकार द्वारा सख्ती से लागू किया जाने वाला है। इतना ही नहीं अब एक घर में सिर्फ एक ही कुत्ता पालने की अनुमति दी जाएगी।
नियम नहीं मानने पर होगी कार्यवाही
वहीं कहा जा रहा है कि जो भी लोग कुत्ता पाल रहे हैं तो सार्वजनिक जगहों पर कुत्ते के मुंह पर मुखौटा लगाना भी जरूरी होगा ताकि वे किसी को काट न सके। यदि इन नियमों का कोई भी उल्लंघन करता है तो उस पर 5000 का जुर्माना लगाया जा सकता है और साथ ही जेल का प्रावधान भी किया गया है।