पानीपत : देश में दिवाली का माहौल है। आने वाले कुछ ही दिनों में देश में दिवाली का त्यौहार मनाया जाने वाला है जिसके लिए घर घर तैयारी चल रही हैं। हालांकि बीते कुछ सालों में देश में महामारी का प्रकोप था जिसके कारण दिवाली के मौके पर भी बाज़ार में रौनक नहीं रहती थी। लेकिन अब बाज़ारों की रौनक भी वापस आ गई है।
हरियाणा के पानीपत के बाज़ारों में दिवाली की खूब रौनक नज़र आ रही है। बाज़ारों में उपभोक्ताओं को नई नई स्कीम और बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में उपभोक्ता भी खरीददारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दुकानदार भी इस रौनक से काफी खुश हैं।
पानीपत के बाज़ारों में लौटी रौनक
हरियाणा के पानीपत के बाज़ारों की रौनक इस दिवाली लौट चुकी है। पानीपत के सभी बाज़ार जगमग होते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बार बाज़ारों की खास बात ये है कि बाज़ारो में चीनी उत्पाद के बजाए स्वदेशी उत्पाद देखने को मिल रहे हैं। अब ग्राहक चीनी उत्पाद लेना पसंद नहीं कर रहे हैं तो वहीं दुकानदार चीनी उत्पाद बेचना पसंद नहीं कर रहे हैं जिसे सकारात्मक बदलाव बताया जा रहा है।
वहीं इस बार ग्राहकों को बेहतरीन डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। महंगे महंगे उत्पादों पर कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर हजारों रूपये का कैशबैक या छूट मिल रही है। ऐसे में ग्राहकों को भी ये फायदे का सौदा लग रहा है। ग्रोसरी स्टोर जेपी मार्ट के हर्षित पाहवा ने भी बताया ही कि हर बार बाज़ार में ड्राई फ्रूट की ज्यादा मांग होती है लेकिन इस बार अन्य उत्पादों की बिक्री भी अच्छी हो रही है।
फाइनेंस कंपनियाँ भी दे रही हैं बढ़िया ऑफर
वहीं फाइनेंस कंपनियां भी ग्राहकों को बढ़िया ऑफर दे रही हैं जिसे ग्राहकों को भी फायदा हो रहा है। 50 हज़ार के उत्पाद की मात्र 1000 रु तक की किस्त बनाई जा रही है जिससे आम्म लोगों को भी महंगा सामान लेने में दिक्कत नहीं हो रही है।