करनाल : ऐसे कई लोग है जो संसाधनों का इस्तेमाल तो कर रहे हैं लेकिन उनका बिल नहीं देते हैं। आज भी देश में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने लंबे समय से बिजली, पानी और सीवर तक का बिल भी नहीं भरा है। लेकिन हरियाणा में अब इसके खिलाफ सख्ती की जा रही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल में पानी और सीवर का बिल नहीं देने वालों पर कार्यवाई की जा रही है।
सीएम सिटी करनाल के पाँच हज़ार पानी सीवर कनेक्शन के बकायादारों को अब बिल जमा करने के नोटिस भेजे जा रहे हैं और नोटिस के बाद भी बिल नहीं जमा कराने वालों पर सख्त कार्यवाई की जा रही है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीम भी बिल नहीं देने पर कनेक्शन काटने पहुँच रही है।
करनाल में पानी-सीवर बिल नहीं देने वालों पर बढ़ी सख्ती
करनाल में पाँच हज़ार से ज्यादा पानी सीवर कनेक्शन हैं जिनके बिल अब तक भरे नहीं गए हैं। लेकिन विभाग में इसके लिए रिपोर्ट मांगी जा रही है जिसके कारण एचएसवीपी के अधिकारी एक्शन में आ गए हैं और बिल जमा नहीं कर वालों ओर सख्त कार्यवाई कर रहे हैं। इन लोगों को नोटिस भी भेजे जा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी बिल नहीं भरे गए हैं इसलिए अब टीम भी घर घर कनेक्शन काटने पहुँच रही है। हालांकि टीम के लिए भी बिल भरवाना आसान नहीं हो रहा है।
अधिकारियों पर लगाए जा रहे हैं रिश्वत लेने का आरोप
दरअसल बताया जा रहा है कि जब टीम कनेक्शन काटने पहुँच रही है तो लोग उन्हें कनेक्शन भी नहीं काटने दे रहे हैं और अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे हैं। एक बैंकेट हॉल में टीम बिल भरवाने पहुंची लेकिन बैंकेट हॉल के मालिक ने अधिकारियों पर ही रिश्वत लेने का आरोप लगा दिए। लेकिन टीम इस समय सिर्फ बिल भरवाने के मूड में हैं।