नई दिल्ली : देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है और इसके लिए कई योजनाओं पर भी काम चल रहा है। देश में आयुष्मान भारत योजना पर भी काम चल रहा है जिससे गरीबों को मुफ्त में इलाज की सुविधा दी जा रही है। अब केंद्र की ओर से सभी राज्यों के निवासियों को खास तोहफा दिया गया है।
हरियाणा के लोगों को भी मिलेगा लाभ
हरियाणा को भी इस फैसले से काफी लाभ मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने राज्यों को विशेष अधिकार दिया है। जिससे अब हरियाणा में भी अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
ज्यादा से ज्यादा लोगों को अच्छे इलाज की सुविधा
दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्यों को अधिकार देते हुए कहा है कि 2011 की जनगणना के अलावा भी किसी नए डाटा के अनुसार किसी कैटेगरी को लाभ देना है तो राज्य सरकार दे सकती है। अब तक हरियाणा में 9.50 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा था लेकिन इस एलान के बाद हरियाणा के 60 लाख लोगों को इसका लाभ मिलने वाला है।
इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र में दी गई जानकारी का इस्तेमाल किया जाने वाला है। कहा जा रहा है कि जिन भी लोगों की सालाना आय 1.80 या इससे कम है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलने वाला है। अब सिटिज़न रिसोर्स इन्फोर्मेशन डिपार्टमेंट द्वारा आयुष विभाग को भी डाटा भेजा जाने वाला है।
कार्ड बनने के बाद मुफ्त किया जाएगा इलाज
आयुष विभाग द्वारा उपमंडल स्तर पर कैंपो का आयोजन किया जाने वाला है जिसमें आयुष्मान भारत योजना के कार्ड भी बनाए जाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि कार्ड बनने के बाद एक परिवार सालाना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। वहीं कार्ड से फ्री में ऑपरेशन भी कराया जा सकता है। इस योजना में 60% खर्च केंद्र तो वहीं 40% खर्च राज्य सरकार देती है। लेकिन नये जुड़ने वाले लोगों का खर्च राज्य सरकार ही देने वाली है।