पानीपत : हरियाणा में पानीपत का हैंडलूम प्रॉडक्ट काफी फेमस है। अब विदेशो में भी पानीपत हैंडलूम प्रॉडक्ट को पसंद किया जा रहा है। पानीपत के हैंडलूम प्रॉडक्ट की मांग विदेशों में भी लगातार बढ़ रही है। कई विदेशी अब हैंडलूम प्रॉडक्ट खरीदने के लिए हरियाणा के पानीपत में आ रहे हैं।
इजराइल में पसंद किया गया पानीपत का प्रोडक्ट
बताया जा रहा है कि इज़राइल में भी पानीपत के हैंडलूम प्रॉडक्ट को पसंद किया जा रहा है और हाल ही में इज़राइल से कई लोग हैंडलूम प्रॉडक्ट को खरीदने के लिए पानीपत आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें चीन के प्रॉडक्ट पर विश्वास नहीं है लेकिन भारत पर विश्वास है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
विदेशों में पसंद आ रहा पानीपत हैंडलूम प्रॉडक्ट
हरियाणा के पानीपत में बनने वाले हैंडलूम प्रॉडक्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। विदेशो में भी इस हैंडलूम प्रॉडक्ट की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है। बीते दिनों विदेशों में लगने वाले व्यापार मेले में पानीपत के कई उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान हैंडलूम प्रॉडक्ट और टेक्सटाइल को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई गई और यहाँ पानीपत का हैंडलूम प्रॉडक्ट काफी पसंद किया। तभी से इज़राइल से भी कई लोग हैंडलूम प्रॉडक्ट खरीदने पानीपात आ रहे हैं। बीते दिनों इज़राइल से कई खरीददार पानीपत हैंडलूम प्रॉडक्ट के लिए पहुंचे हैं।
चीन में बनने वाले प्रॉडक्ट पर नहीं है विश्वास
पानीपत एक्सपोर्ट मार्केट के एक्सपोर्टर विनोद धमीजा ने बताया है कि विदेशों में प्रदर्शनी के बाद कारोबारियों को काफी लाभ मिला है और विदेशी लोग पानीपत के हैंडलूम प्रॉडक्ट को पसंद कर रहे हैं। वहीं लोग उनसे चीन में बनने वाले प्रॉडक्ट को भारत में ही बनाने की मांग कर रहे हैं। जिससे ये साबित होता है कि अब लोगों को चीन के प्रॉडक्ट पर विश्वास नहीं है लेकिन वे भारत पर विश्वास दिखा रहे हैं।