चंडीगढ़ : देश में 5 जी नेटवर्क लाने का काम तेजी से किया जा रहा है। देश के कई हिस्सों में इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है। वहीं अब हरियाणा में भी 5G सुविधा को लाने का काम चल रहा है। हरियाणा सरकार ने 5G नेटवर्क लाने के लिए कई आदेश अधिकारियों को जारी किए हैं।
हरियाणा में टावर लगाने की तैयारी
हरियाणा में अब टावर लगाने के लिए जगह तलाशने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि दूसरी कंपनियों के ऑप्टिकल फाइबर केबल का इस्तेमाल किया जाने वाला है। हरियाणा के जिस शहर से इस नेटवर्क की शुरुआत होगी उसे भी फाइनल कर लिया गया है आइए जानते हैं
टावर के लिए जगह तलाशने के आदेश
हरियाणा में अब 5G सुविधा लाने का काम रफ्तार पकड़ रहा है। सरकार भी नेटवर्क के विस्तार पर रणनीति तैयार कर चुकी है। अब अधिकारियों को 5G नेटवर्क के लिए जगह तलाशने के आदेश जारी किए गए हैं। पहले चरण में दूसरी कंपनियों के ऑप्टिकल फाइबर केबल का इस्तेमाल किया जाने वाला है। कहा जा रहा है कि इस नेटवर्क के शुरू होने से राज्य में डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक
ग्रामीणों में भी इसके लिए जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें बताया जाएगा कि वे 5G का उपयोग कर कैसे अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। इस जागरूकता अभियान को भी जल्द ही शुरू किया जाने वाला है।