Delhi: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये खबर खास होने वाली है। दरअसल जो भी उम्मीदवार साकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। पीजीआई चंडीगढ़ में कई पदों पर भर्ती की जा रही है जिसके लिए अधिसूचना को भी जारी कर दिया गया है। अलग अलग पदों पर भर्तियों को निकाला गया है।
अब जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस खबर में हम आपको इन पदों से जुड़ी खास बातें ही बताने जा रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार को अधिसूचना पढ़ना भी जरूरी है। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें
PGI चंडीगढ़ में कई पदों पर की जा रही है भर्ती
हाल ही में PGI चंडीगढ़ ने अपने परिसर, पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और संगरूर में ग्रुप A, B, C के पदों पर भर्ती की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया को 1 नवंबर से शुरू किया जाएगा और 28 नवंबर आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है। अलग अलग पदों पर शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग है जिसके लिए अधिसूचना देखी जा सकती है। आवेदन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष है।
जनरल उम्मीदवार को 1500रु और एससी/एसटी उम्मीदवार को 800रु आवेदन के लिए देने होंगे। नर्सिंग ऑफिसर के लिए 195 पद, जूनियर लैब टेक्निशिय के लिए 10 पद, जूनियर ऐडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के लिए 4 पद और जूनियर ऐडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के लिए 33 पदों पर भर्ती की जा रही है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के दौरान सभ दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा। इसके लिए पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।