Delhi: हरियाणा में आमजन को सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। वहीं जल्द ही देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं जिससे सरकार भी काफी एक्टिव हो गई है और हरियाणा सरकार भी कई योजनाओं को पूरा करने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में हरियाणा में रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
डाली जाएगी 126 किलोमीटर लंबी लाइन
अब हाल ही में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा में करोड़ों के खर्च से नए रेलवे स्टेशन बनाए जाने वाले हैं। जिसकी चर्चा हो रही है। वहीं हरियाणा में 126 किमी लंबी रेल लाइन भी बिछाई जाने वाली है जिससे कई जिलों को काफी लाभ मिलने वाला है।
रेल कनेक्टिविटी को हरियाणा में किया जा रहा है बेहतर
हरियाणा में रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए प्लान A और प्लान B भी तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि इन प्लान्स में ही 17 नए स्टेशनों को बनाया जाने वाला है। इसके साथ ही 126 किमी की नई रेलवे लाइन को भी बिछाया जाने वाला है। कहा जा रहा है कि इससे कई जिलों को लाभ मिलने वाला है।
इन इलाकों में बनाए जाएंगे स्टेशन
प्लान ए में बुलावत, चांडाला डांगावास, पचगांव, मानेसर और न्यू पाटली स्टेशन बनाए जाएंगे और 30 किमी लंबी लाइन भी बिछाई जाने वाली है। पाटली और सुल्तानपुर में रेलवे नेटवर्क के लिए 11.4 किमी की कनेक्टिविटी लाइन को भी बिछाया जाने वाला है।
ये होगा प्लान बी
वहीं कहा जा रहा है कि प्लान बी में 12 नए स्टेशनों को बनाया जाने वाला है। वहीं 96 किमी की लंबी रेल लाइन को बिछाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा कई जिलों को कनेक्टिविटी भी दी जाने वाली है। इसके लिए अब भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया गया है।