Delhi: इस समय देश में दिवाली का माहौल है। आने वाले कुछ ही दिनों में देश में दिवाली का त्यौहार मनाया जाने वाला है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर देश के लोगों को कई खास सुविधाएं भी दे रही है। वहीं अब यदि आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो आपकी भी मौज आने वाली है।
बताया जा रहा है कि सरकार गरीबों और राशन कार्ड धारकों को कई जरूरी सामान बांट रही है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से ही ये पैकेज निकाला गया है। अब राशन कार्ड धारकों को भी इससे काफी लाभ मिलने वाला है। दिवाली के मौके पर ही इन खास सामान को बांटा जा रहा है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
मात्र 100रु में मिल रही है ये सुविधाएं
महाराष्ट्र सरकार की ओर से ही इस खास पैकेज का एलान कर दिया गया है। दिवाली के मौके पर ही इस पैकेज को निकाला गया है। महाराष्ट्र सरकार ने 513 करोड़ का पैकेज जारी किया है। 1.50 करोड़ राशन कार्ड धारकों को दिवाली पर ही इस खास पैकेज की सौगात दी गई है। मात्र 100रु में ही अब राशन कार्ड धारकों को कई लाभ दिए जाने वाले हैं। 100रु का पैकेट तैयार किया गया है जिसमें 1 किलो रवा मूँगफली खाद्य तेल और पीली दाल दी जा रही है। इसके अलावा भी कई सामान दिया जा सकता है।
जानिए कब तक है ये ऑफर
बता दें कि राज्य सरकार की ओर से मात्र 30 दिन के लिए ही इस ऑफर को निकाला गया है। 30 दिन के बाद इस ऑफर का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा 478 करोड़ में चीनी, चना, खाने का तेल, दाल और सूजी खरीदी जाने वाली है। बाकि 35 करोड़ में अन्य उत्पादों को खरीदा जाने वाला है। 30 दिन में किसी भी दिन इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है।