फरीदाबाद : हरियाणा में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए कई एक्सप्रेस वे के साथ सर्विस रोड और कई अन्य सड़कों को बनाने का काम भी किया जा रहा है। इन सड़कों से कई जगहों पर आना जाना भी काफी आसान हो गया है। सोहना रोड से सेक्टर 25 पुल तक गुरुग्राम कैनाल के साथ ही सड़क भी बनाई जा रही थी।
पूरा हुआ सड़क का काम
अब खबर है कि इस सड़क का काम पूरा हो चुका है और इसे आमजन के लिए खोल दिया गया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस सड़क का उदघाटन किया है और अब यात्रियों को भी इस सड़क के बन जाने से जाम से छुटकारा मिल जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा में इस सड़क का काम हो चुका है पूरा
दरअसल सोहना रोड से सेक्टर 25 पुल तक गुरुग्राम कैनाल के सहारे सड़क को तैयार किया जा रहा था और अब इस सड़क का काम पूरा हो चुका है। बीते शनिवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस सड़क का उदघाटन किया है और इसे आमजन के लिए खोल दिया है। इस सड़क के बन जाने से बल्लभगढ़ से सेक्टर 55 की ओर आना जाना काफी आसान हो जाएगा। वहीं यात्रियों को ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा।
1700 फुट है सड़क की लंबाई
इस सड़क की लंबाई 17 सौ फीट की बताई जा रही है जिसे बनाने में करीब 1 करोड़ की लागत आई है। सड़क की चौड़ाई 38 फीट है। सोहना फ्लाईओवर से रोजाना करीब 60 हज़ार वाहनों का सेक्टर 55 की ओर आना जाना होता है ऐसे में ये सड़क बन जाने से वाहन चालकों को काफी लाभ मिलने वाला है।अब लोगों को हर रोज लगने वाले जाम का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.
इन इलाकों को भी मिलने वाला है लाभ
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया है कि इस सड़क के शुरू होने से अब सेक्टर 24,25,55,58, कृष्णा कॉलोनी और राजीव कॉलोनी के लाखों लोगों को भी लाभ मिलने वाला है। वहीं अब सोहना रेलवे ओवरब्रिज और मुजेसर फाटक पर अंडरब्रिज के लिए भी जल्द ही कागजी कार्यवाई को पूरा किया जाएगा और इस पर काम भी शुरू हो जाएगा।