चरखी दादरी : इसे कहते हैं ईमानदारी की जीती जागती मिसाल, सज्जन सिंह ने अपनी सज्जनता से ना केवल एक किसान की खोई हुई पूंजी उसे सकुशल वापस दी, बल्कि हजारों लोगों का दिल भी जीत लिया. पूरे इलाके में सज्जन सिंह की ईमानदारी और सज्जनता की आज मिसाल दी जा रही है. कहते हैं कि ऐसे लोगों की वजह से ही समाज में इमानदारी जिंदा है.
हरियाणा के रहने वाले हैं जगदीश और सज्जन
दरअसल यह सच्ची कहानी हरियाणा के चरखी दादरी जिले के अंतर्गत आने वाले गांव की है, इसी क्षेत्र के रहने वाले सज्जन सिंह नामक व्यक्ति ने अपनी ईमानदारी से हजारों लोगों का दिल जीत लिया. बताया गया है कि सज्जन सिंह को सड़क पर 3 लाख 4000 हजार रुपए पड़े हुए मिले. सज्जन सिंह ने अपनी ओर से पूरी ईमानदारी दिखाई और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की. सज्जन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्हें यह रकम मिली है और जो भी इसका हकदार है, वह उनसे मिलकर अपनी रकम ले सकता है.
किसान ने किया सज्जन सिंह से संपर्क
यह सूचना देखकर गांव कारीदास निवासी जगदीश ने सज्जन सिंह से संपर्क किया और उन्हें बताया कि दादरी रोड पर बालाजी नर्सरी के सामने ट्रैक्टर का टूलबॉक्स टूटने की वजह से उसमें रखी यह रकम गिर गई थी, इस दौरान किसान जगदीश ने अपनी पूरी पहचान भी सज्जन सिंह और वहां मौजूद मुख्य लोगों को बताइ. किसान जगदीश ने यह भी बताया कि यह रकम उसे अपनी सरसों की फसल बेचकर मिली थी. किसान जगदीश की पूरी बात सुनने के बाद सज्जन सिंह ने वहां मौजूद लोगों की मौजूदगी में सारी रकम उन्हें वापस कर दी.
किसान जगदीश के चेहरे पर आई खुशी
अपनी मेहनत की खोई हुई कमाई वापस पाकर किसान जगदीश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने सज्जन सिंह का बार बार धन्यवाद भी किया. इस अवसर पर किसान जगदीश ने अपनी मेहनत की कमाई में से मंदिर, गोशाला और धर्मशाला के लिए दान भी दिया. सज्जन सिंह ने बताया कि वह अपनी सरसों की फसल बेचकर जब घर वापस आ रहा था तभी यह रकम गिर गई थी. घर जाकर जब उन्होंने अपना टूलबॉक्स देखा तो उसमें रुपए नहीं थे, इससे वह बुरी तरह से निराश हो गया था. लेकिन अब अपनी खोई हुई रकम वापस पाकर वह और उसका परिवार बहुत खुश है. सज्जन सिंह ने अपनी ईमानदारी की मिसाल देकर उसकी रकम लौटा दी. जिसके बाद उनके परिवार में सभी के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं दूसरी ओर आज इलाके में लोग सज्जन सिंह की ईमानदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.