कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लिए 25 अक्टूबर का दिन बेहद खास होने वाला है। इस दिन हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण मेला का आयोजन हो रहा है। काफी बड़े स्तर पर इस मेले का आयोजन किया जाने वाला है। बताया जा रहा है कि इस मेले में इस बार 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुँचने की उम्मीद है। इसके लिए हरियाणा सरकार भी सतर्क हो गई है।
हरियाणा सरकार द्वारा इस मेले के सही आयोजन के लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं। मेले में इस बार 6500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है ताकि सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की समस्या न हो। 20 ज़ोन में इस मेले को बांट दिया गया है। सीएम ने मुख्य सचिव संजीव कौशल को बेहतर व्यवस्था की निगरानी के लिए निर्देश दे चुके हैं।
मेले के लिए अपडेट किया जाएगा पब्लिक एड्रेस सिस्टम
कहा जा रहा है कि मेले में श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था होने वाली है। इस मेले के लिए स्पेशल बसों का संचलान शुरू किया जाएगा। ज़िला प्रशासन और टूरिज़्म विभाग को भी अच्छी व्यवस्थाओं के लिए ज़िम्मेदारी दी गई है। वहीं सभी अधिकारियों को मेले में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को अपडेट करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। इस सिस्टम से आसानी से मेले से जुड़ी जानकारी सिर्फ एक ऐप के माध्यम से हासिल की जा सकती है।