गुरुग्राम : हरियाणा में विकास कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा सरकार भी हर जरूरी कदम उठा रही है। सीएम मनोहर लाल खट्टर भी अलग अलग प्रोजेक्ट्स के लिए दौरों पर हैं और कई जरूरी एलान भी कर रहे हैं। हम जानते हैं कि हरियाणा के गुरुग्राम में ही ग्लोबल सिटी को बसाया जाने वाला है।
दुबई की तर्ज पर विकसित होगी साइबर सिटी
सिंगापुर और दुबई की तर्ज पर ही इस साइबर सिटी को भी विकसित किया जाने वाला है। इसके अलावा सीएम खट्टर ने कई बड़े एलान किए हैं जिससे हरियाणा दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकेगा। इससे हरियाणा में रोजगार के अवसर भी पैदा होने वाले हैं। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
साइबर सिटी के लिए सीएम ने किए कई एलान
हाल ही में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने साइबर सिटी गुरुग्राम का दौरा किया। वहीं एक अभिनंदन समारोह में भी मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम ने शिरकत की थी। इस मौके पर ही सीएम ने कई एलान किए हैं। सीएम ने सभी को बताया था कि सुशासन के मामले में हरियाणा को पहला स्थान मिला है। वहीं उन्होंने बताया है कि गुरुग्राम में अब कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं जिससे गुरुग्राम दुनिया के बेहतरीन शहरों में गिना जाएगा।
1000 एकड़ में बनेगी ग्लोबल सिटी
इसके लिए गुरुग्राम में एक हज़ार एकड़ में ग्लोबल सिटी को विकसित किया जाने वाला है। इस ग्लोबल सिटी में कई आधुनिक सुविधाएं मिलने वाली हैं जो गुरुग्राम को अलग पहचान दिलाएंगी। इतना ही नहीं अरावली पर्वत रेंज में 10 हज़ार एकड़ में जंगल सफारी का निर्माण भी किया जाएगा जिससे पर्यटन के साथ साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलने वाला है।