चंडीगढ़ : हरियाणा के छात्रों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में डायरेक्टॉरेट ऑफ इन्फोर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन हरियाणा द्वारा हरियाणा के कई इलाकों में कई दिनों तक छुट्टी का एलान किया गया है। ऐसे में स्कूल और कार्यालयों को भी बंद करने का फैसला किया गया है। ये छुट्टियाँ चुनाव के कारण दी जा रही हैं।
हरियाणा के कई जिलों में ज़िला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव होने वाले हैं। इसलिए कई अलग अलग दिनों पर छुट्टी का एलना किया गया है ताकि कर्मचारी वोट डालने के लिए जा सके। इन तारीखों पर सभी शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों और कारखानों को बंद रखा जाएगा। आइए जानते हैं
हरियाणा में इन दिनों पर हुआ छुट्टी का एलान
हाल ही में डीपीआर हरियाणा की ओर से हरियाणा में आने वाले कई दिनों तक छुट्टियों का एलान किया गया है। बता दें कि हरियाणा भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, भिवानी महेंद्रगढ़, पानीपात, पंचकुला, नुंह और यमुनानगर में ज़िला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव होने वाले हैं। इसलिए 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को छुट्टी का एलान किया गया है| इस दौरान सभी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखा जाने वाला है। वहीं आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव होने वाले हैं इसलिए 3 से 6 नवंबर तक छुट्टी का एलान किया गया है।
जानिए कब आएगा चुनाव का परिणाम
डीपीआर हरियाणा द्वारा चुनाव के बारे में जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार ज़िला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के लिए 22 नवंबर को मतदान किया जाने वाला है। वहीं सरपंच के पदों के लिए 25 नवंबर को मतदान शुरू होगा। ज़िला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव का परिणाम 27 नवंबर को घोषित कर दिया जाएगा।