पानीपत : हरियाणा के युवाओं का वाकई कोई जवाब नहीं है। हरियाणा के युवा खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश के साथ साथ देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। स्पेन में इस समय अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप चल रही है इस प्रतियोगिता में हरियाणा के पानीपत के पहलवान साजन ने भी भाग लिया और मेडल जीतकर हरियाणा के साथ देश का नाम भी रोशन कर दिया है।
साजन पहले भी कर चुके हैं अच्छा प्रदर्शन
साजन ने 77 किलोग्राम वर्ग में अपनी प्रतिभा का परिचय किया है। ये पहली बार नहीं है जब साजन ने देश का नाम रोशन किया है इससे पहले भी साजन कई बार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। आइए जानते है खबर से जुड़ी खास बातें
साजन ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में किया कमाल
स्पेन में 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में साजन ने कांस्य पदक हासिल किया और भारत का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा कर दिया है। पहले राउंड में लिथुआनिया के पहलवान को हराकर साजन ने ये जीत हासिल की है। अब साजन के परिवार में खुशी का माहौल है। इससे पहले भी साजन राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 20 मेडल अपने नाम कर चुके हैं।
दूध बेचते हैं साजन के पिता
साजन के पिता दूध बेचने का काम करते हैं। साजन के पिता भी पहलवान है लेकिन घर में आर्थिक तंगी होने के कारण वे अपने जज़्बे को जारी नहीं रख पाए, लेकिन वे अपने बेटे को पहलवान बनता देखना चाहते थे और आज उनका सपना पूरा हो चुका है। साजन ने गाँव के अखाड़े से ही कुश्ती का अभ्यास करना शुरू किया था।
रोजाना अभ्यास से पाई सफलता
साजन ने नियत अभ्यास से ही इस सफलता को हासिल किया है। जानकारी के अनुसार साजन रोजाना अखाड़े में 7 घंटे कुश्ती का अभ्यास किया करते हैं। वहीं साजन के पिता बेटे को तंदुरुस्त रखने के लिए उन तक रोजाना दूध भी पहुंचाते हैं। अब साजन का उद्देश्य ओलंपिक में गोल्ड जीतने का है।