Delhi: हरियाणा में सीईटी परीक्षा का आयोजन होने वाला है। जिसके लिए जमकर तैयारी भी की जा रही है। हालांकि ये परीक्षा पहले ही हो जानी थी लेकिन कई कारणों से इस परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका। वहीं अब नवंबर में इस परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। लेकिन इस परीक्षा का आयोजन पर एक बार फिर से खतरा मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके लिए उम्मीदवार कोर्ट के दरवाजे खटखटाने वाले हैं।
हरियाणा में नवंबर के शुरुआत में ही सीईटी परीक्षा कराई जा रही है लेकिन इसी दिन एसएससी की परीक्षा भी पड़ रही है। ऐसे में हजारों उम्मीदवारों के लिए संकट की स्थिति पैदा हो गई है। अब उम्मीदवार भी कोर्ट में तिथि को आगे बढ़ाने की गुहार लगा सकते हैं। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
सीईटी परीक्षा पर फिर मंडराए संकट के बादल
हरियाणा की सीईटी परीक्षा की तैयारी ज़ोरों शोरों से चल रही है। इस परीक्षा को 5-6 नवंबर को आयोजन किया जाने वाला है। हालांकि कई उम्मीदवारों के लिए मुश्किल की स्थिति आ गई है। क्योंकि जिस दिन सीईटी की परीक्षा होने वाली है उसी दिन एसएससी की परीक्षा भी हो रही है। ऐसे में 15 हज़ार के करीब परीक्षार्थी मुश्किल में आ गए हैं। इसलिए अब ये उम्मीदवार पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट में तारीख आगे बढ़ाने की गुहार लगा रहे हैं। माना जा रहा है की शायद परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है।
एनटीए करा रहा है सीईटी की परीक्षा
बता दें कि सीईटी परीक्षा का जिम्मा एनटीए को सौंपा गया है। एनटीए भी परीक्षा को अच्छे से कराने के लिए हर जतन कर रहा है। 11 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा को देने वाले हैं। हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केन्द्रों को बनाया गया है।