Delhi: देश के वीर जवान 24 घंटे देश और देशवासियों की रक्षा के लिए तैनात हैं। जब बॉर्डर पर जवान तैनात हैं तभी हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। आए दिन कई आतंकी देश की सीमा में घुंसकर शांति भंग करने का प्रयास करते है लेकिन भारतीय जवान भी आतंकियों को करारा जवाब देते हैं।
वहीं कुछ दिन पहले भी भारतीय जवानों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें आतंकियों को मार गिराया गया लेकिन कुछ जवान भी शहीद हो गए। इनमें हरियाणा का लाल शहीद निशांत मलिक भी शामिल था। अब हाल ही में निशांत के परिजनों को माँ भारती सपूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
शहीद निशान मलिक के परिजनों को किया गया सम्मानित
कुछ दिन पहले आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के परिवारों को बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वार मेमोरियल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शिरकत की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने शहीद निशांत की माता राजबाला को माँ भारती सपूत पुरस्कार देकर सम्मानित किया है इस के साथ उन्हें 8 लाख का चेक भी दिया गया है। वहीं इस मौके पर माँ भारती के सपूत नाम से वेबसाइट को भी शुरू किया गया है। ये वेबसाइट सशस्त्र बल युद्ध हताहत कल्याण कोष के लिए बनाया गया है।
आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे जवान
दरअसल 15 अगस्त से कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर में दो आतंकवादी सेना में सेना की वर्दी पहनकर घूँस गए और 11 राजपूताना राइफल्स के कैंप में ग्रेनेड फेंककर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में भारतीय सैनिकों ने भी करारा जवाब दिया और दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया लेकिन इस मुठभेड़ में 1 अफसर समेत चार जवान भी शहीद हो गए। जिसमें निशांत भी शामिल थे।