गुरुग्राम : हरियाणा में फूलों की खेती करने वाले किसानों के लिए यह बड़ी खुशखबरी हो सकती है. पोलैंड की तर्ज पर अब हरियाणा में भी फूलों की मंडी को विकसित किया जाएगा. राज्य सरकार ने फूलों की मंडी विकसित करने के लिए गुरुग्राम का चयन किया है. गुरुग्राम में बनने वाली ग्लोबल फूल मंडी से विदेशों में फूल एक्सपोर्ट किए जाएंगे. इससे हरियाणा सहित एनसीआर में फूलों की खेती करने वाले किसानों की आय में बड़े पैमाने पर इजाफा होगा.
होलैंड के दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल और कृषि विभाग की अतिरिक्त चीफ सेक्रेट्री सुमिता मिश्रा फूल मंडी विकसित करने को लेकर होलैंड के दौरे पर गए हैं. इन्होंने अलसमीर फ्लोरा मार्केट का दौरा कर फूलों की खेती और उनकी ऑनलाइन बिक्री को लेकर पूरी समीक्षा की तथा उसकी पूरी जानकारी भी एकत्रित की.
विदेशों में भेजे जाते हैं फूल
बता दें कि होलेंड में फूलों की खेती का बहुत बड़ा व्यवसाय है. होलैंड से ही कई देशों को फूल भेजे जाते हैं. यह मार्केट 1962 में बनी थी तब से लेकर आज तक इस पूरी मार्केट को समय समय पर अपग्रेड किया जाता रहा है. यह मंडी फुटबॉल ग्राउंड से ढाई सौ गुना से भी अधिक बढ़ी है. इस मंडी में साडे चार करोड़ फूल हर रोज बाहर से आते हैं.
ऑनलाइन प्रक्रिया से होती है फूलों की बिक्री
इन फूलों की बिक्री ऑनलाइन प्रक्रिया से की जाती है. इस नीलामी प्रक्रिया में 30% स्थानीय लोग तथा 70% अन्य देश भाग लेते हैं. फूलों की नीलामी का कार्य ऑटोमेटिक और इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया के तहत किया जाता है. मंडी में फूलों की जानकारी 24 घंटे उपलब्ध रहती है. फूलों के उत्पादन से लेकर उसकी लंबाई, चौड़ाई, साइज और संख्या की विस्तृत जानकारी हर समय उपलब्ध रहती है. बोली के बाद बोली दाता को तत्काल रुप से ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करना होता है. फूलों के रखरखाव के लिए एक बड़ा हॉल बनाया गया है जहां का वातावरण और तापमान फूलों के अनुकूल ही रखा जाता है.
30 हजार करोड़ है फूल बिजनेस का टर्नओवर
फूलों के इस व्यवसाय का सालाना टर्नओवर 30 हजार करोड रुपए है. इस व्यवसाय से 5000 फूल उत्पादक और सप्लायर जुड़े हुए हैं. यहां से 80% फूलों का निर्यात विदेशों के लिए किया जाता है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि उन्हें यह व्यवस्था बहुत अच्छी लगी है. इसी तर्ज पर अब गुरुग्राम में भी विशाल फूल मंडी विकसित की जाएगी. ताकि हरियाणा और एनसीआर के किसानों की आय को बढ़ाया जा सके.