रेवाड़ी : दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी में एम्स बनाने का काम किया जा रहा है। इससे हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी ज्यादा मजबूती मिलने वाली है। इस प्रोजेक्ट को अब तेजी से पूरा करने का काम किया जा रहा है। फिलहाल एम्स रेवाड़ी के लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है।
203 एकड़ में बनेगा प्रोजेक्ट
हाल ही में इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए टीम माजरा गाँव भी पहुंची। इस प्रोजेक्ट को 203 एकड़ जमीन पर पूरा किया जाना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने ज़्यादातर जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। बाकि बची हुई जमीन का अधिग्रहण भी जल्द ही किया जाने वाला है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
माजरा गाँव में एम्स के लिए किया गया जमीन अधिग्रहण
हरियाणा के रेवाड़ी में एम्स के लिए माजरा गाँव की 203 एकड़ जमीन को अधिग्रहित किया जा है। अब हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम भी जमीन अधिग्रहण करने के लिए पहुंची। टीम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव अजय कुमार की अगुवाई में माजरा गाँव जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंची है।
189 एकड़ जमीन पर लिया गया कब्जा
इसके लिए पहले रेवाड़ी के डीसी अशोक कुमार गर्ग की ज़िला सचिवलाय में बैठक भी आयोजित की गई जिसके बाद ही टीम गाँव में कब्जा लेने के लिए पहुंची। हालांकि 203 एकड़ में से अभी सिर्फ 189 एकड़ पर ही टीम कब्जा ले पाई है और जल्द ही बची जमीन पर भी कब्जा ले लिया जाएगा। कब्जा लेने के बाद ही पीएम मोदी एम्स का शिलान्यास करने वाले हैं।
2015 में हुई थी एम्स को बनाने की घोषणा
बता दें कि 2015 में सीएम मनोहर लाल ने रेवाड़ी में एम्स बनाने का एलान किया था। इसके बाद गाँव ने पंचायत की 200 एकड़ जमीन को दे दिया था लेकिन लंबे समय तक इस पर कोई गतिविधि नहीं हुई तो ग्रामीणों ने 9 महीने लंबा संघर्ष किया और 2019 में केंद्र ने मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा की।