Delhi: देश में बैंकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार भी इसके लिए कई अहम फैसले ले रही है। जिसकी चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं बैंकों के निजीकरण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है और कई बैंकों का अब तक निजीकरण भी किया जा चुका है। इसी कड़ी में अब एक और बैंक का निजीकरण होने जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मार्च महीने में इस बैंक को प्राइवेट किया जा सकता है। ये बैंक कोई और नहीं बल्कि IDBI बैंक है। इस बैंक के निजीकरण के लिए मार्च महीने तक बोलियों को आमंत्रित किया जा सकता है। अगले वित्त वर्ष में इस बैंक को बेचने के प्रक्रिया भी शुरू करने की खबर आ रही है।
आईडीबीआई बैंक का किया जाएगा निजीकरण
देश में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार कई सरकारी सेक्टर में निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। अब बैंको का निजीकरण करने का प्रयास भी किया जा रहा है। खबर है कि आईडीबीआई बैंक को भी अब प्राइवेट बैंक बनाने पर काम चल रहा है। इसके लिए अगले मार्च तक बोलियों को आमंत्रित किया जा सकता है। अधिकारियों की ओर से ही इस जानकारी को साझा किया गया है।
सरकार के पास अभी इस बैंक की 60% हिस्सेदारी है जिसे बेचकर सरकार इस बैंक का निजीकरण करना चाहती है। जानकारी के अनुसार बोलियों या रुचि पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि भी 16 दिसंबर तय कर दी गई है। हालांकि इस प्रक्रिया को पूरा होने में अभी 6 महीने का समय लग जाएगा।
कम हो जाएगी सरकार और LIC की हिस्सेदारी
जानकारी के अनुसार संभावित निवेशकों के पास आवेदन करने के लिए 22500 करोड़ की शुद्ध संपत्ति होना जरूरी है। वहीं बोली लगाने वाले व्यक्ति की कंपनी का पिछले 5 सालों में 3 साल का शुद्ध लाभ होना चाहिए। एलआईसी के पास इस बैंक की 49.24% हिस्सेदारी है जो सरकार की हिस्सेदारी मिलाकर 94.72% है जो अब मात्र 34% ही रह जाएगी।