नई दिल्ली : आज के समय में लोग कमाई के साथ साथ कमाई को जमा भी करना चाहते हैं। कुछ लोग अलग अलग योजनाओं के बारे में भी पता करते हैं जहां वे अपने पैसों को सुरक्षित रखकर उसे बढ़ा सके। हालांकि कई लोग जल्दबाज़ी में गलत फैसला ले लेते हैं और उनके पैसे भी फंस जाते हैं लेकिन पोस्ट ऑफिस की योजना काफी सुरक्षित होती हैं।
पोस्ट ऑफिस से मिलता है बेहतर रिटर्न
माना जाता है कि सरकार के समर्थन से ही इन योजनाओं को चलाया जा रहा है इसलिए ये स्किम्स काफी सुरक्षित होती हैं और इनमें रिटर्न भी बढ़िया मिल जाता है। ऐसी ही पोस्ट ऑफिस स्किम्स के फायदे हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
पोस्ट ऑफिस की स्किम्स हैं बेहद खास
पोस्ट ऑफिस की योजनाओं को बेहद अच्छा और सुरक्षित माना जाता है। जब भी कोई व्यक्ति निवेश करने का सोचता है तो वे पोस्ट ऑफिस योजनाओं के बारे में ही पहले जानना पसंद करता है। वही पोस्ट ऑफिस द्वारा कई बढ़िया योजनाओं को चलाया जा रहा है। अब तो सरकार ने ही इस पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। सरकार ने 2-3 साल की सावधि जमा पर ब्याज दरों को बढ़ाया गया है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, किसान विकास पत्र आय खाता जैसी कई स्किम्स इसमें शामिल हैं।
ये हैं पोस्ट ऑफिस स्किम्स के लाभ
बता दें कि पोस्ट ऑफिस की 2 वर्ष की एफ़डी पर मिलने वाले ब्याज में 20 आधार अंकों की वृद्धि कर दी गई है। ब्याज दर भी 5.7% कर दी गई है। वहीं वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में अब 7.6% का ब्याज दिया जाएगा। मासिक आय योजना पर अब 6.7% का ब्याज दिया जाने वाला है। 3 वर्षीय सावधि जमा पर भी 30 आधार अंकों की वृद्धि कर दी गई है और ब्याज दर बढ़ाकर भी 5.8% कर दी गई है।