नई दिल्ली : स्वदेशी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की संख्या को बढ़ाने का काम रेलवे द्वारा तेजी से किया जा रहा है। हाल फिलहाल में 2 वंदे भारत ट्रेनों को पटरियों पर उतार दिया गया है। एक ट्रेन को गांधीनगर से मुंबई के रूट पर चलाया जा रहा है तो वहीं अब हाल ही में दिल्ली से हरियाणा होते हुए अंब अंदौरा के रूट पर चौथी वंदे भारत ट्रेन को उतार दिया गया है।
इस ट्रेन को पीएम मोदी भी हरी झंडी दिखा चुके हैं। ये ट्रेन नई दिल्ली, हरियाणा के अंबाला, चंडीगढ़ और हिमाचल जाने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बहुत ही कम समय में इस ट्रेन से सफर किया जा सकेगा। हालांकि इस ट्रेन को मोहाली पर स्टॉप नहीं दिया गया है,जिसकी मांग की जा रही है।
दिल्ली से चंडीगढ़ और हिमाचल के लिए चली नई वंदे भारत
वंदे भारत ट्रेनों की सुविधाओं को देश के अलग अलग हिस्सों में पहुंचाने का काम किया जा रहा है। हाल ही में नई दिल्ली, अंबाला, चंडीगढ़ और हिमाचल के बीच नई वंदे भारत ट्रेन को चलाया गया है। पीएम मोदी ने इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। ये ट्रेन नई दिल्ली से अंब अंदौरा के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन से नई दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर करने में अब मात्र 2 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा जो शताब्दी से कम है।
नई दिल्ली से ट्रेन को सुबह 5.50 पर चलाया जाएगा जो 8 बजे अंबाला, 8.40 पर चंडीगढ़ और 10.34 पर ऊना पहुँचकर 11.05 पर अंब अंदौरा पहुँच जाएगी। वहीं वापसी में ट्रेन को 1 बजे अंब अंदौरा से रवाना किया जाएगा जो 3.25 पर चंडीगढ़ और 6.25 पर नई दिल्ली पहुंच जाएगी।
मोहाली में भी हो रही ठहराव की मांग
दरअसल इस ट्रेन का मोहाली में ठहराव नहीं दिया गया है जिससे मोहाली के लोग काफी नाराज़ हैं और वे मोहाली में भी इस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे हैं। डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह ने भी सीएम और पीएम को खत लिखा है और बताया है कि मोहाली में ठहराव होने से शहर के कई लोगों को लाभ मिलने वाला है। वहीं हवाई अड्डा आना जाना भी लोगों के लिए आसान हो जाएगा।