जींद : रेलवे समय समय पर आमजन की सुविधा के लिए कई नियमों में बदलाव करती है। वहीं यात्रियों की जरूरत के अनुसार रेलवे द्वारा ट्रेनों के समय और रूट को भी बदला जाता है। वहीं अब हरियाणा वालों को रेलवे की और से तोहफा मिला है। इस सौगात से हरियाणा के जींद को काफी लाभ मिलने वाला है।
दो ट्रेनों का जींद तक विस्तार
बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा दिल्ली से चलने वाली दो मेमू ट्रेन को जींद तक विस्तार दिया गया है। ऐसे में जींद के यात्रियों के लिए दिल्ली आना जाना काफी आसान हो जाएगा और उन्हें देर रात घर जाने में भी कोई परेशानी नहीं होने वाली है। आइए जानते हैं
दो मेमू ट्रेन को जींद तक दिया गया विस्तार
दिल्ली से हरियाणा के लिए कई ट्रेनो को चलाया जाता है और कई मेमू ट्रेन इन रूटों पर चल रही है। दिल्ली से रोहतक के लिए भी मेमू ट्रेनों को चलाया जा रहा है। लेकिन इनमें से दो मेमू ट्रेनों को अब जींद तक विस्तार दे दिया गया है। जहां ये ट्रेने दिल्ली से रोहतक के बीच का सफर करती थी अब ये जींद भी जाया करेंगी। ट्रेन नंबर 0445-04456 और ट्रेन नंबर 04454-04457 को जींद तक विस्तार देने का फैसला किया गया जिससे अब जींद वालों के लिए दिल्ली आना जाना आसान हो जाएगा।
ये होगा इन ट्रेनों का समय
ट्रेन नंबर 04453 नई दिल्ली से सुबह 9.40 पर चलेगी और दोपहर 1 बजे जींद पहुँच जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर 04456 दोपहर 2.55 पर जींद से चलेगी और शाम 6 बजे के बाद दिल्ली पहुँच जाएगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04456 को जींद से सुबह 5.55 मिनट पर चलाया जाएगा जो 9.10 तक दिल्ली पहुंचेगी और ट्रेन नंबर 04457 को शाम 6.40 पर दिल्ली से चलाया जाएगा जो 9.45 बजे जींद पहुंचेगी।