नई दिल्ली : अपने देश में बनी वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है. हिमाचल प्रदेश के ऊना से दिल्ली के लिए पहली स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . इस ट्रेन का हरियाणा में सात जगह स्वागत किया गया . 130 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने वाली यह ट्रेन विदेशी तर्ज पर बनाई गई है. इसमें कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे हैं तो अपने आप घूमने वाली कुर्सियां भी है. सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस से चलने वाला इंफॉर्मेशन सिस्टम और वैक्यूम आधारित टॉयलेट हैं.
सबसे पहले चंडीगढ़ पहुंची वंदे भारत
ऊना से चलकर वंदे भारत ट्रेन सबसे पहले चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची . इसके बाद वह अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत के रास्ते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची . हरियाणा के इन सभी स्टेशनों पर वंदे भारत ट्रेन का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया . हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकर ने इस ट्रेन की सवारी की तथा यात्रियों को वंदे भारत में सवारी करने पर शुभकामनाएं भी दी . इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे है तथा दिल्ली से यह सुबह 5:30 बजे चलेगी और दोपहर 1:00 बजे ऊना पहुंचेगी.
छोटी लाइन पर 110 की स्पीड पर चलेगी
वंदे भारत ट्रेन हिमाचल प्रदेश की छोटी लाइन पर 110 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी यह स्पीड चंडीगढ़ तक रहेगी और उसके बाद अंबाला से जैसे ही बड़ी लाइन शुरू होगी तो इसकी रफ्तार 130 किलोमीटर हो जाएगी. ऊना से एदोरा में ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर तक भी रह सकती है. इस ट्रेन की सबसे खास बात तो इसकी कुर्सियां हैं. जिन पर बैठकर यात्री उसे अपने आप घुमा सकते हैं. जिससे लोगों को यात्रा करने में बहुत मजा आएगा. इसके अलावा ट्रेन में और भी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. जिससे लोगों का सफर बेहद शानदार होगा.