पानीपत : हरियाणा के अलग अलग शहरों को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। पानीपत के भी कई इलाकों को अपग्रेड करने का काम शुरू होने वाला है। पानीपत वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है की अब नगर निगम द्वारा पानीपत की कई कॉलोनियो को अपडेट किया जाएगा तथा उन्हें वीआईपी बनाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि पानीपत की पिछड़ी 28 कॉलोनियो को करोड़ों की लागत से चमकाया जाएगा। अगले महीने से इसका काम भी शुरू होने वाला है। सभी कॉलोनियो में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाने वाला है। इससे आमजन को भी काफी आसानी होने वाली है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
पानीपत की कॉलोनियो को किया जाएगा अपग्रेड
पानीपत नगर निगम द्वारा पानीपत की पिछड़ी 28 कॉलोनियो को अब विकसित करने का काम किया जा रहा है। नगर निगम इसके लिए काम शुरू कर चुका है और नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह से इन कॉलोनियो को विकसित करना भी शुरू कर दिया जाएगा। सभी कॉलोनियो में वीआईपी सुविधाओं को देने की बात कही जा रही है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 10 करोड़ का खर्च आने वाला है। इन कॉलोनियो में सड़कें, लाइटें, सीवर, पेयजल जैसी सभी सुविधाओं को दिया जाएगा। कई चौराहों पर सीसीटीवी भी लगाए जाने वाले हैं।
इन कॉलोनियो को किया जाने वाला है विकसित
वार्ड सात में कप्तान नगर गली नंबर एक, गली नंबर दो, गुप्ता फैक्ट्री गली, गली नंबर तीन, गली नंबर चार राजीव कालोनी, गली नंबर पांच, गली नंबर सात व बिस्कुट फैक्ट्री के पीछे, वार्ड नौ में पचरंगा बाजार, इंसार बाजार वाल्मीकि बस्ती व अमर भवन चौक, वार्ड आठ में सेठी चौक, पठान मोहल्ला, रामायणी चौक, वीर भवन चुंगी वार्ड 15 में खेड़े वाली गली, पानी की टंकी के पास शिवनगर, रेलवे कालोनी के पास पीर वाली गली व नेशनल स्कूल के पास शम्मी मेहता वाली गली, वार्ड 10 में चांदनी बाग, चंद्र नगर, गंगापुरी रोड, राज कालोनी के अलावा भी कई कॉलोनियो का नाम इसमें शामिल है।