Delhi: हरियाणा में सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र और हरियाणा सरकार अलग अलग कदम भी उठा रही है। हाल ही में हरियाणा में ऐसी ही एक मिसाल पेश की है। हरियाणा के झज्जर में 16 फीट ऊंची पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का अनावरण किया गया है जिसकी चर्चा हो रही है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ही इस मूर्ति का अनावरण किया है। झज्जरवासी भी सरकार के इस कदम से खुश नज़र आ रहे हैं। वहीं इस दौरान हरियाणा की कई खूबियों को भी बताया गया है। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें
झज्जर में हुआ पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का अनावरण
हरियाणा के झज्जर के कुलाना में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बीते रविवार को ही पृथ्वीराज चौहान की 16 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया है। मूर्ति में पृथ्वीराज चौहान हाथ में धनुष बाण घोड़े पर सवार नज़र आ रहे हैं और मूर्ति को सुनहरा रंग किया गया है। इस मूर्ति को 50 लाख के खर्चे से बनाया गया है। रक्षामंत्री ने इस मौके पर कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही सांस्कृतिक पुनर्जागरण को शुरू किया गया है। उनके मुताबिक अब लोगों को भी इतिहास की सही जानकारी मिलने वाली है। रक्षामंत्री ने हरियाणा को वीरों की धरती बताया है।
सीएम मनोहर ने भी रक्षामंत्री से की सैनिक स्कूल की मांग
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने केंद्र सरकार की सांस्कृतिक इतिहास को बढ़ावा देने वाली योजना की जमकर तारीफ की है। वहीं सीएम ने इसे गर्व की बात भी कहा है। सीएम के मुताबिक हरियाणा देश की आबादी का केवल 2% है लेकिन इसके बावजूद हर 10वां सैनिक हरियाणा का ही है। वहीं सीएम ने रक्षामंत्री से सैनिक स्कूल की मांग भी की है जिस पर रक्षामंत्री ने जल्द ही विचार करने का वादा किया है। वहीं सीएम ने बताया है कि हरियाणा सरकार ने उन सभी युवाओं को रोजगार की गारंटी दी है जो अग्निवीर योजना से वापस आएंगे।