Delhi: भारतीय रेलवे द्वारा हाल ही में एक बड़ा फैसला किया गया है। रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को लंबे समय के लिए रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे का कारण सर्दियों में पड़ने वाला कोहरा बताया जा रहा है। दिल्ली से बीकानेर वाया महेंद्रगढ़ जाने वाली दो ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।
इन दो ट्रेनों के रद्द होने से आमजन को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद अब दैनिक रेलयात्री महासंघ ने प्रदर्शन करने का फैसला किया गया है। महासंघ ने इस पर विरोध जताया है और कई आरोप भी लगाए हैं। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
बता दें कि ट्रेन नंबर 22471/22 को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है और इसका कारण धुंध को बताया जा रहा है। ये गाड़ी बीकानेर से सुबह 9.30 चलती है और दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के लिए चलती है। वापसी में दिल्ली से ये ट्रेन सुबह 8.40 पर चलती है जो हरियाणा के महेंद्रगढ़ होती हुई वापस बीकानेर आती है। लेकिन इस फैसले पर दैनिक रेलयात्री महासंघ ने आपत्ति जताई है और रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड, जयपुर ज़ोन और बीकानेर मंडल के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा है।
महासंघ ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
महासंघ के अध्यक्ष रमनिवास ने बताया है कि हरियाणा के महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और रेवाड़ी में पानी की कमी है और यहाँ धुंध भी नाम के लिए ही होती है। वहीं रेलवे अधिकारियों पर आरोप भी लगाया है कि उन्होंने निजी बसों से तालमेल बिठाकर दिन की ट्रेनों को बंद किया है। वहीं अब महासंघ ने कहा है कि यदि इन गाड़ियों को बंद रखा जाता है तो लुहारू से डहीना के बीच भी स्टेशनों पर धरना दिया जाने वाला है। इसकी ज़िम्मेदारी भी प्रशासन और रेल प्रशासन की होने वाली है।