Delhi: देश में अब 5G नेटवर्क के विस्तार पर ज़ोर दिया जा रहा है। फिलहाल 5G नेटवर्क को पायलट प्रोजेक्ट के तहत हुई कई मुख्य शहरों में शुरू किया जा रहा है। दिल्ली में भी कई जगहों पर 5G नेट सुविधा देने का काम चल रहा है। हरियाणा में भी अलग अलग जिलों में 5G नेटवर्क के विस्तार को लेकर काम चल रहा है।
बता दें कि हरियाणा के पानीपत के कुछ इलाकों में 5G सुविधा को शुरू कर दिया गया है और अब पानीपत के बाद गुरुग्राम में इस सुविधा को शुरू किया गया है। इससे गुरुग्राम के कई इलाकों में अब 5G हाईस्पीड इन्टरनेट का मजा मिल रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
गुरुग्राम में शुरू की गई 5G सर्विस

देश में अलग अलग जगहों पर 5G सुविधाओं को देने का काम किया जा रहा है। हरियाणा में भी भारती एयरटेल द्वारा 5G सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। पहले पानीपत की कुछ चुनिन्दा जगहों पर 5G नेटवर्क को शुरू किया गया था और अब गुरुग्राम तक इस 5G सेवा का विस्तार किया गया है। गुरुग्राम में 13 जगहों पर 5G की सुविधा को शुरू कर दिया गया है। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से ही बाकि जगहों पर भी 5G सेवाओं को शुरू किया जाने वाला है।
इन 13 जगहों पर उठा सकते हैं 5G नेटवर्क का लुत्फ
गुरुग्राम में फिलहाल 13 जगहों पर 5G सेवाओं को शुरू किया गया है जिसमें इफको चौक, एटलस चौक, राजीव चौक, डीएलएफ़ फेज 2, डीएलएफ़ साइबर हब, रेलवे स्टेशन गुरुग्राम, एमजी रोड, उद्योग विहार, निर्वाण कंट्री, हुडा सिटी सेंटर, गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग, आरडी सिटी और सिविल लाइंस शामिल हैं। इन जगहों पर आमजन भी अब हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- Advertisement -