Delhi: देश में 5G नेटवर्क को विस्तार देने का काम किया जा रहा है। इसके लिए अलग अलग शहरों में अब 5G सुविधा को शुरू किया जा रहा है। इस समय एयरटेल और जियो ही 5G सुविधा के विस्तार पर काम कर रहे हैं। दोनों टेलिकॉम कंपनी अब तक कई शहरों में5G सुविधा को शुरू कर चुकी है।
वहीं अब खबर है कि हरियाणा के गुरुग्राम और फ़रीदाबाद समेत दिल्ली एनसीआर में भी 5G नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है। अब कई अहम शहरों में आमजन भी हाईस्पीड 5G इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एयरटेल ने भी अलग अलग शहरों में अपनी 5G सुविधा को शुरू किया है।
जियो और एयरटेल दे रहे हैं 5G सुविधा
बता दें कि इस समय जियो रिलायंस और एयरटेल द्वारा ही 5G नेटवर्क सुविधा देने का काम किया जा रहा है। बता दें कि इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर का फोन भी 5G होना जरूरी है। इस सुविधा के लिए आप टेलिकॉम कंपनी की ऐप पर भी जा रहे हैं। वहीं कंपनियाँ इसके लिए मैसेज भी भेज रही हैं। हालांकि कंपनियों की ओर से फ्रॉड का ध्यान रखने की सलाह भी दी गई है। किसी भी गलत लिंक पर क्लिक करने के लिए मना किया जा रहा है।
एयरटेल भी इन जगहों पर दे रहा है 5G सुविधा
एयरटेल द्वारा पुणे हवाई अड्डे पर भी 5G सेवाओं को शुरू किया गया है और इसके बाद पुणे का हवाई अड्डा 5G सेवाओं वाला महाराष्ट्र का पहला हवाई अड्डा बन चुका है। हालांकि इससे पहले एयरटेल ने मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, वाराणसी, नागपुर और बेंगलुरु में भी 5G सेवाओं को शुरू किया है।। इसके बाद ही पानीपत और गुरुग्राम में भी इन सेवाओं को शुरू किया गया। धीरे धीरे अब इस सुविधा का विस्तार किया जा रहा है।