Delhi: दिल्ली में आमजन को अलग अलग सुविधाओं को देने का काम किया जा रहा है। वहीं इस समय दिल्ली में एमसीडी के चुनाव भी आने वाले हैं। लेकिन दिल्ली में पार्किंग की समस्या काफी ज्यादा है। बताया जा रहा है कि इस समस्या को दूर करने का काम भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही है।
दिल्ली में 9 जगहों पर कार पार्किंग बनाने का काम किया जा रहा है। इससे दिल्ली में पार्किंग की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। हालांकि कुछ पार्किंग पर पहले ही काम पूरा होना था लेकिन कई बार तिथि बढ़ाए जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है।
दिल्ली में 9 जगह बन रही है मल्टीलेवल कार पार्किंग
दिल्ली में 9 जगह मल्टीलेवल पार्किंग को बनाया जाने वाला है। इन पार्किंग सुविधाओं को बनाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। अब जो भी एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करेगा ये पार्किंग में भी उसी के खाते में आने वाली हैं। इस समय दिल्ली में पार्किंग सुविधाएं बहुत कम हैं जिसके कारण सड़कों पर अवैध तरीके से वाहन खड़े रहते हैं। दिल्ली के बाज़ारों में तो ये समस्या और भी ज्यादा है। लेकिन जल्द ही इस पार्किंग का काम खत्म किया जाएगा।
कुछ पार्किंग जगहों का पहले ही पूरा होना था काम
बताया जा रहा है कि ग्रेटर कैलाश-1, पंजाबी बाग, पीतमपुरा, निगमबोध घाट, कुतुब रोड, गांधी मैदान चांदनी चौक, फतेहपुरी, अमर कॉलोनी और निजामुद्दीन में लंबे समय से पार्किंग बनाने का काम किया जा रहा है लेकिन ये अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इन पार्किंग निर्माण की आखिरी तारीख को भी कई बार बढ़ाया जा चुका है। चांदनी चौक कार पार्किंग के पहले 1000 कार पार्किंग वाले खंड को इसी साल मार्च में खुलना था लेकिन इसकी आखिरी तिथि पहले सितंबर तय हुई और अब इसके दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।