Delhi: भारतीय वायुसेना में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा के युवाओं के लिए भी सुनहरा मौका है जो भी उम्मीदवार अग्निवीर वायु बनने के इच्छुक हैं वे जल्द ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। एयरफोर्स द्वारा ही अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती को भी अग्निपथ स्कीम के तहत ही किया जाने वाला है।
इस भर्ती के लिए भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो 18 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली है। आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है और जो भी उम्मीदवार इसके लिए इच्छुक हैं वे 23 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी खास बातें
आवेदन के लिए मांगी गई है ये शैक्षणिक योग्यता
अंबाला कैंट के विंग कमांडर कमान अधिकारी आशीष दुबे ने ही इस बारे में जानकारी दी है और बताया है कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 के बीच ही हुआ होना चाहिए। वहीं इस भर्ती में सिर्फ अविवाहित लड़के और लड़कियों को ही शामिल किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार साइंस विषय से पढ़ने वाले उम्मीदवार का 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है। वहीं पॉलीटेक्निक संस्थान से भी 50% अंक और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।
ये है आवेदन की फीस
वहीं जो उम्मीदवार साइंस से नहीं पढ़े हैं उनका किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है। वहीं अंग्रेजी में भी 50% अंक होने जरूरी हैं। वोकेशनल कोर्स में भी 50% अंक के साथ अंग्रेजी में 505 अंक होने जरूरी हैं। आवेदन के लिए 250रु फीस तय की गई है।