Delhi: गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार को लेकर लंबे समय से काम किया जा रहा है। अब हाल ही में इस प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार के लिए केंद्र सरकार के सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही अब गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार पर काम किया जाने वाला है। इस पहले को हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्टेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने शुरू किया औस इस पहल पर ही अनुमति दी गई है।
इस प्रोजेक्ट के लिए अब 28.5 किमी लंबा ट्रैक बिछाया जाने वाला है। जानकारी के अनुसार इससे नया शहर पुराने शहर से भी जुड़ जाएगा और आमजन को भी कई जगहों पर जाने में आसानी हो जाएगी। आइए जानते हैं
गुरुग्राम मेट्रो का किया जाएगा विस्तार
गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार को केंद्र सरकार से भी मंजूरी मिल चुकी है। जानकारी के अनुसार अब हुडा सिटी सेंटर से 28.5 किमी आगे तक एक ट्रैक बिछाया जाने वाला है। इस ट्रैक पर भी मेट्रो संचालन शुरू किया जाएगा। कहा जा रहा है कि मेट्रो के विस्तार होने से नए शहर और पुराने शहर को भी बढ़िया कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इस रूट के विस्तार कि मांग भी लंबे समय से की जा रही है। वहीं रेजांग ला चौक से सेक्टर 21 द्वारका तक मेट्रो लाइन बिछाने के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए कई बार रूट का सर्वे भी किया जा चुका है।
मुनाफे में चल रही है गुरुग्राम मेट्रो
बताया जा रहा है कि इस समय गुरुग्राम मेट्रो मुनाफे में चल रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सवारियों की संख्या में भी तगड़ा इजाफा हुआ है और अब यात्रियों की संख्या भी रोजाना 8500 से 40000 हो गई है। पहले जो ट्रेन घाटे में चल रही थी अब वे अच्छा खासा मुनाफा कमा रही है।