Delhi: दिल्ली में बीते कुछ दिनों से प्रदूषण की स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है। दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही थी जिससे आमजन के लिए भी दिल्ली की हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया था। लेकिन अब खबर है कि दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है।
इसी के चलते दिल्ली सरकार की ओर से बड़ा फैसला भी किया गया है। बताया जा रहा है कि हवा में थोड़ा सुधार दर्ज करने के बाद दिल्ली में बीएस-4 और बीएस-3 वाहनों को चलाने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। इससे अब आमजन को भी काफी आसानी हो जाएगी। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें
दिल्ली में इन वाहनों से हटाया गया प्रतिबंध
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण ही कई प्रतिबंध लगाए गए थे। ग्रेप के चौथे चरण को भी लागू किया गया था जिसका फायदा होते हुआ भी नज़र आ रहा है। दरअसल प्रदूषण के कारण दिल्ली में बीएस-4 और बीएस-3 वाहनों को चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई को स्थित बताया जा रहा है जिसके कारण ये फैसला भी वापस ले लिया गया है। 13 नवंबर की रात ये फैसला वापस लिया गया है और अब वापस से दिल्ली में इन वाहनों को चलाने की अनुमति भी मिल चुकी है।
निर्माण कार्यों पर अभी रोक जारी
खबरों के अनुसार 7 नवंबर को बैठक का आयोजन किया गया और इसमें भी बीएस-4 और बीएस-3 वाहनों पर प्रतिबंध जारी था लेकिन इसके तीन दिन बाद ही वापस से बैठक की गई और ये फैसला किया गया कि 14 नवंबर से इस प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा। दिल्ली में आवश्यक निर्माण कार्यों के अलावा सभी तरह के निर्माण कार्यों पर भी रोक लगाई गई है इस नियम में फिलहाल कोई छूट नहीं दी गई है।