Delhi: पिछले कुछ समय से लगातार कुत्तों के काटने की खबर सामने आ रही है। कई लोगों पर कुत्ते हमला कर चुके हैं जिसके कारण आमजन को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब इस पर गुरुग्राम प्रशासन सख्त हो गया है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम प्रशासन ने इस समस्या को खत्म करने के लिए बड़ा फैसला किया है।
गुरुग्राम में कुत्तों की 11 नस्लों पर बैन लगा दिया गया है। इससे आमजन को भी काफी राहत मिलने वाली है। कई विदेशी नस्लों के कुत्ते इस लिस्ट में शामिल हैं। बढ़ते हादसों को देखते हुए ही इस फैसले को किया गया है। आइए जानते हैं
गुरुग्राम में इन 11 कुत्तों की नस्लों पर बैन
गुरुग्राम ज़िला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने हाल ही में बड़ा फैसला किया है जिसमें गुरुग्राम में कुत्तों की 11 नस्लों पर बैन लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब इन कुत्तों को न तो पाल सकते हैं और न ही इनकी खरीद बिक्री हो सकती है। इन 11 कुत्तों की नस्ल में अमेरिकन बुलडॉग, अमेरिकन पिट बुल टेरियर, डोगो अर्जेंटीनो, रोटवीलर, बोअरबेल, प्रेसा कैनारियो, नेपोलिटियन मास्टिफ, वोल्फडॉग, केन कोरसो, बंदोग और फिला ब्रासीलीरो को शामिल किया गया है। ये विदेशी नस्ल के कुत्ते हैं।
वहीं अब प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से इन कुत्तों की मसल को पालने के लिए जारी किए लाइसेंस को रद्द करने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं दिशा निर्देशों में कहा गया है कि अब एक परिवार में एक ही कुत्ता रखा जा सकता है। वहीं पंजीकृत कुत्ते का एक कॉलर पहनना भी जरूरी है। सार्वजनिक स्थानों पर कुत्ते को मुखौटा और धातु से बनी बेल्ट पहनाना जरूरी है।
गाज़ियाबाद में भी लगाए गए हैं प्रतिबंध
बता दें कि गुरुग्राम के अलावा गाज़ियाबाद ने भी पिटबुल, रॉटविलर और डोगो अर्जेंटीनो नस्ल के कुत्तों पर बैन लगाया है। अब इन कुत्तों को पालने की इजाजत नहीं है और साथ ही इन कुत्तों को हिरासत में लेने का काम भी किया जा रहा है।