Delhi: हरियाणा सरकार द्वारा अलग अलग क्षेत्र में काम किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस समय प्रदेश में खाद को लेकर काफी धांधली भी चल रही है लेकिन सरकार इस पर रोक लगाने का काम कर रही है। कई लोग खाद के लिए मारामारी कर रहे हैं और इसकी कालाबाजारी भी की जा रही है।
इस समस्या से निपटने के लिए ही सरकार द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि अब किसानो को खाद के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी और किसानों को बुलाकर ही खाद दी जाने वाली है। इससे खाद की कालाबाजारी पर भी रोक लगाई जा सकती है। आइए जानते हैं
किसानों को बुलाकर दी जाएगी खाद
हरियाणा में किसानों को खाद देने का काम किया जा रहा है लेकिन कई व्यापारी किसानों के हिस्से की खाद ब्लैक में खरीद रहे हैं और फिर बाज़ार में उसे मनमानी रेट पर बेच रहे हैं। पड़ोसी राज्य में भी हरियाणा से खाद की अवैध सप्लाई की जा रही है। लेकिन अब खाद की बिक्री के लिए सरकार द्वारा नया सिस्टम लागू किया जा रहा है जिसमें किसानों को खाद के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें बुलाकर ही खाद दी जाने वाली है। किसानों के फोन पर मैसेज जाएगा जिसके बाद वे अपने हिस्से की खाद ला सकते हैं।
जल्द नए सिस्टम को किया जाएगा लागू
जानकारी के अनुसार हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी इस प्रस्ताव को लेकर जल्द ही सीएम मनोहर लाल से भी मुलाक़ात करने वाले हैं। वहीं जेपी दलाल ने बताया है कि पड़ोसी राज्य में भी खाद की अवैध सप्लाई की जा रही है जिसे रोकने के लिए अब इन राज्यों की सीमाओं पर नाकेबंदी की जाने वाली है। वहीं जो भी व्यापारी ब्लैक में खाद बेच रहे हैं उन पर कार्यवाई करने के लेई ही अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।