Delhi: भारत में हाईस्पीड ट्रेनों को चलाने का काम किया जा रहा है। वहीं रेलवे द्वारा ट्रेनों क्लो अपग्रेड करने और इनमें बेहतर सुविधाओं को देने का काम किया जा रहा है। वंदेभारत ट्रेन इस समय देश की सबसे ज्यादा स्पीड वाली ट्रेन है। वहीं अब ऐसे ही और ट्रेनों को भी चलाने का काम किया जा रहा है।
अब हाल ही में वंदे भारत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि अब रेलवे वंदेभारत ट्रेन में बड़ा बदलाव कर सकता है। इस बदलाव के बाद वंदेभारत ट्रेन से लंबी दूरी का सफर भी काफी आरामदायक हो जाएगा। यात्रियों को भी इससे काफी आसानी होने वाली है। आइए जानते हैं
वंदेभारत ट्रेन में हो सकता है ये बदलाव
बता दें कि फिलहाल वंदेभारत ट्रेन को चेयर कार के साथ चलाया जा रहा है मतलब आप इस ट्रेन में सिर्फ बैठकर ही सफर कर सकते हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि यात्रियों की सुविधा को देखने हुए ही अब वंदेभारत ट्रेन में बर्थ लगाए जा सकते हैं। इससे लंबी दूरी के सफर में यात्री आराम से सफर कर सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल अप्रैल 2023 से इसी तरह की वंदेभारत ट्रेन ट्रेन को भी शुरू कर दिया जाएगा।
2026 तक आएगी पहली बुलेट ट्रेन
देश में रेलवे सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ही हाइस्पीड ट्रेनों को चलाया जा रहा है। हाल ही में रेल मंत्री ने काफी अहम सूचनाएँ भी हैं। बताया गया है कि आने वाले 3 सालों में देश में 475 वंदेभारत ट्रेनों को चलाया जाने वाला है। इतना ही नहीं 2026 तक सरकार पहली बुलेट ट्रेन को लाने वाली है। हालांकि अभी देश में 5 वंदेभारत ट्रेनो का संचालन किया जा रहा है।