हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार स्टूडेंट्स को राहत देने का काम कर रही है। डॉक्टरी करने के लिए प्रवेश के समय बॉन्ड राशि देनी होती है। लेकिन हाल ही में हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला किया है जिससे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को राहत मिलने वाली है।
बताया जा रहा है कि अब मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को प्रवेश के दौरान बॉन्ड राशि नहीं देनी होगी। इसके लिए बैंक के साथ बॉन्ड कम ऋण एग्रीमेंट किया जाने वाला है। इससे स्टूडेंट्स को एक साथ राशि नहीं देनी होगी और आर्थिक तौर पर कमजोर स्टूडेंट्स को भी इस स्कीम से राहत मिलने वाली है।
हरियाणा में मेडिकल स्टूडेंट्स को नहीं देनी होगी बॉन्ड राशि
हरियाणा सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई करने वाले और पहले सत्र में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत देने का काम किया है। मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश के लिए छात्रों को 10 लाख की बॉन्ड राशि देनी होती है लेकिन अब ये राशि एक साथ नहीं देनी होगी। बताया जा रहा है कि छात्र कॉलेज या बैंक के साथ बॉन्ड कम ऋण एग्रीमेंट कर सकते हैं। वहीं पढ़ाई पूरी होने के बाद जब सभी देनदारी पूरी हो जाएगी उसके बाद ही डिग्री को जारी किया जाएगा। इससे छात्रों को काफी लाभ मिलने वाला है।
सरकारी अस्पतालों में सेवा देने पर सरकार देगी गारंटी
एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई कर चुके जो भी छात्र राज्य सरकार की सेवा में शामिल होना चाहते हैं और 9 साल की निर्दिष्ट अवधि के लिए काम करने के इच्छुक हैं तो ऐसे छात्रों की बॉन्ड राशि का राज्य सरकार वित्तपोषण करने वाली है। वहीं जो भी छात्र राज्य सेवा में शामिल नहीं होंगे,उन्हें ये राशि खुद ही भरनी होगी।