Delhi: दिल्ली के प्रगति मैदान में ही ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा था। ये मेला काफी सफल रहा है। लाखों की संख्या में पर्यटक इस मेले में घूमने के लिए आए हैं। मेले की कई बातें भी खास बताई जा रही है जिससे आकर्षित होकर पर्यटक भी मेले में शामिल हुए। कारोबार के नजरिए से भी मेला काफी बढ़िया रहा है। बताया जा रहा है कि मेले में कारोबार के सभी रिकॉर्ड भी टूट गए हैं। अब अगले साल इस मेले का दायरा भी बढ़ाया जाने वाला है। इसके लिए प्रगति मैदान को भी डेवलप किया जाएगा। इसका मतलब अगले साल ये मेला और भी शानदार होने वाला है।
मेले में टूटे कारोबार के रिकॉर्ड
बता दें कि इस बार मेला 14 दिनों तक चलाया गया है जिसमें 12 लाख पर्यटकों ने शिरकत की। अलग अलग राज्य भी मेले में स्टेट पार्टनर बने और लद्दाख ने भी पहली बार इस मेले में हिस्सा लिया। अलग अलग राज्यों के सामान को भी काफी पसंद किया गया है। मेले में 14 विदेशी सहयोगियों ने भी हिस्सा लिया। इस बार मेले ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। बताया जा रहा है मेले में इस बार 6 करोड़ का कारोबार हुआ है। वहीं अलग अलग राज्यों की 300 महिलाओं ने अपने बनाए सामान के भी 150 स्टॉल मेले में लगाए थे। हाथ से बने सामान की भी बढ़िया बिक्री हुई है।
अगले साल बढ़ेगा मेले का दायरा
आईटीपीओ मेला प्रभाग के महाप्रबंधक बीके दुबे ने बताया है कि इस बार मेले को 73000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में लगाया गया है। वहीं अब अगले साल इसका दायरा 1,20,000 वर्ग मीटर बढ़ा दिया जाएगा। प्रगति मैदान में भी कन्वेन्शन सेंटर, मल्टीफंक्शनल हॉल, एंफ़ी थियेटर और हॉल संख्या 1 और 6 को बनाने का काम भी चल रहा है।