सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेन्डरी एजुकेशन ने द्वारा अलग अलग कैटेगरी में बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती है। ये छात्रवृत्ति मेधावी छात्रों को भी दी जाती है जिससे बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा न आए। अब सीबीएसई ने छात्रवृत्ति योजना को शुरू कर दिया है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।
सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना को शुरू किया है और अब जो भी छात्राएँ इस छात्रवृत्ति को पाने की इच्छुक हैं वे जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। हालांकि इस छात्रवृत्ति का लाभ सिर्फ सिंगल गर्ल चाइल्ड को ही मिलेगा। आइए जानते हैं इस छात्रवृत्ति से जुड़ी कुछ खास बातें
सीबीएसई ने शुरू की छात्रवृत्ति योजना
सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए छात्रवृत्ति योजना को शुरू कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। जो भी छात्राएँ इस छात्रवृत्ति के लिए इच्छुक हैं वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर बताई जा रही है इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करना ही उचित होगा। इस छात्रवृत्ति योजना को लेकर सीबीएसई ने अधिसूचना को भी जारी कर दिया है।
इन स्टूडेंट्स को दी जाएगी छात्रवृत्ति
इस योजना के लिए सिर्फ वही छात्राएँ आवेदन कर सकती हैं जो अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं यानि सिंगल गर्ल चाइल्ड हैं। वहीं इन छात्राओं का साल 2022 में 10वीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड में 60% अंकों का होना भी जरूरी है। वहीं छात्रवृत्ति के लिए वही छात्राएँ पात्र होंगी जो 11वीं और 12वीं की पढ़ाई भी सीबीएसई स्कूल से ही करेंगी। इन छात्राओं की मासिक फीस 15000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और इन्हें 2 साल की छात्रवृत्ति दी जाएगी। आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ने वाली छात्राओं के लिए ये छात्रवृत्ति किसी वरदान से कम नहीं है।