Delhi: हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया जा रहा है। सरकार द्वारा अलग अलग योजनाओं को चलाया जा रहा है ताकि हरियाणा में रहने वालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएँ। हरियाणा में अस्पतालों को भी अपडेट किया जा रहा है और निजी अस्पतालों के साथ भी मिलकर काम किया जा रहा है।
वहीं सीएसआर कार्यक्रम के तहत भी हरियाणा के अलग अलग ज़िलो में वेलनेस कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अब हाल ही में गुरुग्राम में मोबाइल स्क्रीनिंग बस को लॉंच किया गया है। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने ही बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस बस से आमजन को भी काफी लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं
गुरुग्राम में लॉंच हुई मोबाइल स्क्रीनिंग बस
गुरुग्राम में मोबाइल स्क्रीनिंग बस को लॉंच किया गया है। डीएलएफ़ फ़ाउंडेशन ने फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर सीएसआर कार्यक्रम वेलनेस ऑन व्हील्स के तहत मोबाइल स्क्रीनिंग बस को लॉंच किया गया है। इस स्क्रीनिंग बस का उद्देश्य वंचित समुदायों को मुफ्त स्वास्थ्य जाँच की सेवाएँ देने का है। हाल ही में हरियाणा के सीएम मनोहर लाला खट्टर ने इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इससे आमजन को काफी लाभ मिलने वाला है।
इस बस में किए जाएंगे कई परीक्षण
इस बस में डॉक्टर का परामर्श तो मिलेगा ही साथ ही खून परीक्षण, यूरिन परीक्षण के अलावा भी कई परीक्षण के जाने वाले हैं। वहीं इसके बाद भी यदि किसी मरीज को उपचार की जरूरत होती है तो वे फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम में उपचार करा सकता है। इसके लिए डायग्नोस्टिक रिपोर्ट को भी पोस्ट करना होगा। बस लॉंच के मौके पर सीएम के साथ साथ सीईओ डीएलएफ़ फ़ाउंडेशन गायत्री पॉल और महिपाल सिंह भनोट भी मौजूद थे।