Delhi: उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा यूपी के विकास के लिए आए दिन कई अहम फैसले लिए जाते हैं। सरकार का उद्देश्य भी प्रदेश का विकास करने का है जिसके लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम भी किया जा रहा है। लेकिन इन प्रोजेक्ट्स के रास्ते में कई बाधाएँ भी आती हैं जिन्हें सरकार की ओर से दूर भी किया जा रहा है।
अब हाल ही में यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है जिससे न सिर्फ दो बड़े प्रोजेक्ट्स को रफ्तार मिलेगी बल्कि भूमाफियाओं के भी इरादों पर पानी फिर गया है। जानकारी के अनुसार यूपी सरकार ने टप्पल नगर पंचायत को खत्म कर यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंत अथॉरिटी में एरिया को जोड़ दिया है।
सीएम योगी ने भूमाफ़ियाओं को किया चित
बताया जा रहा है कि टप्पल और बाजना में नगर पंचायत से एनओसी लेकर कई कॉलोनाइजर कॉलोनी को काट रहे थे। लेकिन अब इस पर शासन ने भी बड़ी कार्यवाई करते हुए इन नगर पंचायत में पड़ने वाले एरिया को यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी में शामिल कर दिया है और अब इस अवैध काम पर भी रोक लगाई जाएगी। नोएडा, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा समेत कई मेट्रो सिटी के कॉलोनाइजर और बिल्डरों ने मिलकर यहाँ कॉलोनी काटी हैं। इस फैसले से नोएडा इंटेरनेशनल एयरपोर्ट का रास्ता भी साफ होगा और इस प्रोजेक्ट को भी रफ्तार मिलेगी।

इन दो प्रोजेक्ट्स को मिलेगी रफ्तार
जानकारी के अनुसार सरकार के इस फैसले के बाद अब लॉजिस्टिक्स हब और वेयर हाउसिंग का रास्ता भी साफ हो गया है। इन प्रोजेक्ट्स के लिए भी अब जल्द ही स्कीम निकालने की भी तैयारी की जा रही है। बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे 8 हज़ार हेक्टेयर जमीन पर ही इन दो बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा किया जाएगा। इसके लिए अभी डीपीआर तैयार की जा रही है।
- Advertisement -