Delhi: हरियाणा में अलग अलग शहरों में रेल सुविधाओं को देने का काम किया जा रहा है। वहीं अब हरियाणा के कई स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की मांग भी की जा रही है। अब करनाल और पानीपत में भी 19 ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई है। सांसद संजय भाटिया ने ही करनाल लोकसभा क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों से जुड़े 40 मुद्दे रेलवे बैठक में रखे हैं।
इस दौरान ही पानीपत और करनाल रेलवे स्टेशनों के लिए 19 ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई है। इसके अलावा भी कई मुद्दों को इस बैठक में उठाया गया है। कई ट्रेनों को पानीपत और करनाल तक विस्तारित करने की भी मांग की गई है। आइए जानते हैं
19 ट्रेनों के ठहराव की बैठक में की गई अपील
बताया जा रहा है कि करनाल और पानीपत के लिए 19 ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बैठक में दिया गया है। तर्क है कि ट्रेनों दिल्ली के अलग अलग स्टेशनों पर 17-18 घंटे ऐसे ही खड़ी रहती हैं इन्हें विस्तार देकर चलाया जा सकता है। वहीं फिलहाल लोकसभा क्षेत्र से 125 ट्रेनें निकलती हैं लेकिन 58 का ही ठहराव दिया गया है। इसलिए अब कई ट्रेनों को ठहराव देने की मांग की गई है।
बैठक में पानीपत स्टेशन पर 12413/12414 पूजा एक्सप्रेस, 12013/14 अमृतसर नई दिल्ली शताब्दी, 12029/30 नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी, 2461/62 श्री शक्ति एक्सप्रेस, 12031 शताब्दी एक्सप्रेस, 22455/56 शिरडी कालका एक्सप्रेस, 12303/04 गरीब रथ, 12011/12 नई दिल्ली शताब्दी के ठहराव की मांग की गई है। वहीं समालखा स्टेशन पर 14095/96 हिमालय क्वीन और 14554 ऊना हिमाचल एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई है।
करनाल स्टेशन पर इन स्टेशनों को दिया जा सकता है ठहराव
12471/8 स्वराज एक्सप्रेस, 20807/8 हीराकुंड एक्सप्रेस, 12413/14 पूजा एक्सप्रेस, 12005/6 कालका नई शताब्दी एक्सप्रेस, 12445 उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 22461/62 श्री शक्ति एक्सप्रेस, 11057 दादर एक्सप्रेस ट्रेन को भी करनाल पर ठहराव देने की अपील की गई है। वहीं 14021/22 को विस्तार देने का प्रस्ताव भी रखा गया है।