Delhi: हरियाणा सरकार द्वारा हर क्षेत्र में आमजन को बेहतर सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। यातायात सुविधाओं के लिए भी हरियाणा सरकार द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं हरियाणा में अलग अलग जिलों में एयरपोर्ट बनाने का काम भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब हरियाणा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण भी होने वाला है।
हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के पास ही डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण किया जाने वाला है। इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए जमीन को भी चुना गया था जिसे अब सेना की भी मंजूरी मिल चुकी है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा में बनेगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट
दरअसल हाल ही में अंबाला छावनी के पीडबल्यूडी रेस्ट हाउस में गृह मंत्री अनिल विज ने सेना से जुड़े विभिन्न कार्यों को लेकर सेना के अधिकारियों से बातचीत भी की है। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के साथ ही इस एयरपोर्ट को बनाया जाना है जिसके लिए 11 एकड़ जमीन को चुना गया था और अब इसे सेना की मंजूरी भी मिल चुकी है। अब जल्द ही सिविल एविएशन द्वारा इस एयरपोर्ट का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट को बनाने में 40 करोड़ तक का खर्च आने वाला है। हालांकि इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट टर्मिनल से काफी आसानी हो जाएगी।
बांध रोड का भी किया जाएगा निर्माण
वहीं बताया जा रहा है कि अंबाला कि डिफेंस कॉलोनी और अन्य कई कॉलोनियों को जोड़ने वाली डिफेंस कॉलोनी बांध रोड का निर्माण भी किया जाने वाला है। कहा जा रहा है कि अनिल विज के प्रयासों से ही सेना के साथ इस रोड को बनाने की सहमति बन पाई है। इस रोड के बन जाने से भी आस पास के इलाकों के और साथ ही गाँव के लोगों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। इस रोड के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि दी जाने वाली है।