Delhi: हरियाणा राज्य में कई अहम मुद्दों पर काम किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य भी आमजन को बेहतर सुविधाओं को देने का है। अब हरियाणा रोडवेज में भी ई टिकटिंग को लागू किया जा रहा है। इस सिस्टम को रोडवेज में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए लगाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ही इस सिस्टम की शुरू करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि पहले फेज में सिर्फ 6 ज़िलो में ही इस सिस्टम को लागू किया जाने वाला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 नवंबर को हरियाणा रोडवेज में नैन टिकटिंग व्यवस्था को शुरू करने वाली हैं। ऐसे में अब रोडवेज में हो रहे फर्जीवाड़े पर भी रोक लगाई जा सकती है।
इन जिलों में लागू होगा ये नया सिस्टम
हरियाणा में चंडीगढ़, सोनीपत, भिवानी, सिरसा, करनाल और फ़रीदाबाद में पहले फेज में ये सिस्टम लागू किया जाने वाला है। बताया जा रहा है हरियाणा राज्य ओपन लूप टिकटिंग को लागू करने वाला देश का पहला राज्य भी बन जाएगा। कुरुक्षेत्र से राष्ट्रपति द्वारा ही इस योजना का शुभारंभ किया जाने वाला है। इससे रोडवेज के साथ साथ आमजन को भी काफी लाभ मिलने वाला है। इस योजना में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को भी लागू किया जाने वाला है। इस कार्ड को पूरे भारत में यात्रा के लिए अलग अलग इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे मेट्रो, ट्रेन और बस में भइयो सफर किया जा सकेगा।
इस सिस्टम के लागू होने से राज्य को मिलेंगे कई फायदे
हरियाणा रोडवेज में ई टिकटिंग लागू होने से फर्जी पास पर रोक लगाई जा सकती है। वहीं ई टिकट होने से कागज की भी बचत हो सकेगी। रोडवेज में जिन भी लोगों को छूट मिल रही है उनकी पहचान भी की जा सकती है। राजस्व लीकेज को भी इस सिस्टम से रोकने का प्रयास है। हरियाणा रोडवेज को डिजिटली डाटा भी मिल जाएगा। बसों का संचालन करने में भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं टिकट के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी मिलेगी।