Delhi: दिल्ली में ट्रेड फेयर का आयोजन हो रहा है। ये मेला हर साल लगाया जाता है जो बेहद ही खास होता है। मेले को बिज़नस डे के साथ शुरू किया गया था और बिज़नस डे में आमजन को एंट्री नहीं दी जा रही थी वहीं अब आज यानि 19 नवंबर से मेले में आमजन को भी प्रवेश दिया जा रहा है।
आमजन को मेले में सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक ही एंट्री मिल सकती है। आमजन के प्रवेश के लिए गेट नंबर 4 और 10 को तय किया गया है। हालांकि आखिरी दिन 27 नवंबर को मेला 4.30 बजे से खत्म कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं मेले से जुड़ी खास बात
सोजनी शॉल बनी आकर्षण का केंद्र
जानकारी के अनुसार ट्रेड फेयर में जम्मू कश्मीर की परंपरागत सोजनी शॉल मेले की शान बनी हुई है। इस शॉल को काफी पसंद किया जा रहा है। प्रगति मैदान के ऊपरी मंजिल पर जम्मू कश्मीर पवेलियन पर ही ये शॉल स्थित है। बता दें कि इस शॉल का कपड़ा पशमीना उन का होता है और इस पर हाथों से कढ़ाई का काम भी किया जाता है। ये कढ़ाई का काम भी कश्मीरी सिल्क से होता है जो इस शॉल को और भी खास बनाता है। इस शॉल की कीमत 50 हज़ार से 7 लाख तक की बताई जा रही है।
बिज़नस डे में ही हिट हो चुका है मेला
बताया जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी मेला बेहद खास साबित हुआ है। बिज़नस डे में ही ये मेला हिट भी हो चुका है। करीब 75-80 हज़ार लोगों ने बिज़नस डे का टिकट लेकर इस मेले का लुत्फ उठाया है। वहीं हाल ही में मेले में मध्यप्रदेश दिवस पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जो बेहद ही खास रहा। इस दौरान मध्यप्रदेश से आए कई कलाकारों ने लोक गीत, संगीत और नृत्य की भी शानदार प्रस्तुति दी है।