Delhi: फ़रीदाबाद नोएडा गाज़ियाबाद के बीच कनेक्टिविटी देने का काम किया जा रहा है। इस परियोजना पर अब जल्द ही काम शुरू होने वाला है। बताया जा रहा है कि इन शहरों के बीच अब सीधी सड़क बनाने का काम किया जाने वाला है जिसके बाद आमजन को भी काफी आसानी होने वाली है। इसके लिए उत्तर प्रदेश में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा जा चुका है।
अब इस प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी का इंतज़ार किया जा रहा है और मंजूरी मिलने के बाद तुरंत इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से इन शहरों में जाने के लिए आमजन को दिल्ली से होकर भी नहीं जाना पड़ेगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
फ़रीदाबाद नोएडा गाज़ियाबाद को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
फ़रीदाबाद नोएडा और गाज़ियाबाद को आपस में कनेक्ट करने के ले सड़क बनाने का काम किया जाने वाला है। 14 किमी लंबी सड़क बनाई जाने वाली है जो यमुना नदी के दोनों और बनाई जाएगी और फ़रीदाबाद में इस सड़क का 5 किमी और नोएडा में 9 किमी का हिस्सा होगा। इससे फ़रीदाबाद नोएडा और गाज़ियाबाद आना जाना काफी आसान हो जाएगा। हालांकि गुरुग्राम को पहले ही कनेक्टिविटी दी जा चुकी है। वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहले ही इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी जारी कर चुके हैं।
दिल्ली के जाम से मिलेगा छुटकारा
बताया जा रहा है कि इन शहरों में जाने के लिए दिल्ली से होकर जाना पड़ता है जिसके कारण जाम की समस्या आती है लेकिन सड़क के बन जाने के बाद दिल्ली से होकर आने की जरूरत ही नहीं होगी और जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा। अमृता अस्पताल के पास से ही सड़क को बनाया जाएगा को सीधे यमुना नदी के किनारे तक जाएगी। इससे अस्पताल को भी बढ़िया कनेक्टिविटी मिलने वाली है। एफ़एमडीए भी इस परियोजना में अहम भूमिका निभाने वाला है।