Delhi: दिल्ली में घूमने की कई जगह हैं जो बेहद खास हैं। कई पर्यटक भी इन जगहो को घूमने के लिए दूर दूर से आते हैं। वहीं भारत का राष्ट्रपति भवन भी बेहद खूबसूरत है और अक्सर कई लोगों को ये भवन एक्सप्लोर करने की चाह रहती है। अब ऐसे में पर्यटकों के लिए भी बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में बना राष्ट्रपति भवन भी अब आम लोगों के लिए खोला जा रहा है जो भी इस भवन को घूमना चाहता है वे अगले महीने से इसका लाभ उठा सकता है।इसके लिए ऑनलाइन टिकट भी बुक की जा सकती है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
इस दिन से आमजन के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन को 1 दिसंबर से आमजन के लिए खोला जा रहा है। जो भी इस जगह को एक्सप्लोर करना चाहता है वे 1 दिसंबर से इसका लुत्फ उठा सकता है। हफ्ते के 5 दिन यानि बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को राष्ट्रपति भवन घूमा जा सकता है। जो भी राष्ट्रपति भवन घूमना चाहता है उन्हें 5 स्लॉट दिये गए हैं।
जिसमें आप सुबह 10 से 11 बजे, 11 से 12 बजे, 12 से 1 बजे, 2 से 3 बजे और शाम में 3 से 4 बजे के बीच का स्लॉट ले सकते हैं। हालांकि गजेटेड हॉलीडे पर भवन को बंद रखा जाएगा।
ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट
बता दें कि यदि आप शनिवार को राष्ट्रपति भवन घूमते हैं तो सुबह 8 बजे से 9 बजे तक हॉल में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं। राष्ट्रपति भवन घूमने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें आपको कई ऑप्शन दिखाए जाएंगे कि आप भवन के किस हिस्से को घूमना चाहते हैं। इसे आप अपने अनुसार चुन सकते हैं। यहीं से ही आपको ऑनलाइन टिकत्ब भी जेनरेट हो जाएगा।