Delhi: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को मिले उपहारों को नीलाम किया जाने वाला है। सीएम को जीतने भी उपहार मिले हैं उनकी नीलामी की जाएगी और ऊंची बोली लगाने वालों को ये उपहार दे दिया जाएगा। देश भर से लोग इस नीलामी में भाग लेने वाले हैं।
वहीं इसके लिए ऑनलाइन नीलामी का ही आयोजन किया जाएगा जिसके लिए पोर्टल भी बना लिया गया है। पूरी पारदर्शिता के साथ ही इस नीलामी की प्रक्रिया को पूरा किया जाने वाला है। बताया जा रहा है कि सीएम को अब तक 4 हज़ार बुक उपहार स्वरूप मिल चुकी हैं। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा के सीएम को मिले उपहारो की होगी नीलामी
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को मिले उपहारों को नीलाम किया जाने वाला है। मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल भी लॉंच कर दिया गया है जिस पर बोली लगाकर किसी भी उपहार को अपने नाम किया जा सकता है। सीएम मनोहर को अब तक 4 हज़ार बुक उपहार में मिल चुकी हैं और इन्हें भी नीलाम किया जाने वाला है। पारदर्शी तरीके से ही इस नीलामी को पूरा किया जाएगा। ऊंची बोली लगाने वालों को ही ये उपहार दे दिये जाएंगे।
नागरिक कल्याण के लिए इस्तेमाल की जाएगी राशि
बताया जा रहा है कि उपहारों की नीलामी के बाद जो भी राशि इकट्ठा होगी उसका इस्तेमाल हरियाणा नागरिकों के कल्याण के लिए किया जाने वाला है। कई महंगे उपहारों की भी नीलामी की जाने वाली है। देश का कोई भी नागरिक इन उपहारों के लिए बोली लगा सकता है।