Delhi: हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार करने पर काम किया जा रहा है। हरियाणा सरकार गांवों में रहने वाले बच्चों को भी शिक्षा क्षेत्र में बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रही है। सरकार का कहना है कि उनका उद्देश्य शहर के बच्चों के जैसे ही गांवों के बच्चों को भी आधुनिक सुविधा देने का है जिससे वे अच्छे से पढ़ाई कर सकें।
इसी के चलते अब एक बड़ा कदम उठाया गया है जिसमें बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने जा रही है जिससे गाँव में रहने वाले युवाओं को गाँव में रहकर ही पढ़ाई करने की बढ़िया सुविधा मिलने वाली है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा के गांवों में खोली जाएंगी डिजिटल लाइब्रेरी
हाल ही में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने ही जानकारी दी है कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रदेशभर में 1200 ई लाइब्रेरी खोली जाने वाली हैं। गांवों में भी इन ई लाइब्रेरी को खोला जाएगा जिससे गाँव के युवाओं को भी पढ़ाई के लिए शहर आने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। इन डिजिटल लाइब्रेरी में सभी स्तर की अध्ययन सामग्री दी जाने वाली है। शोधार्थियों के लिए भी कई कई सामग्री इन पुस्तकालयों में दी जाएगी। कहा जा रहा है कि कॉलेज में पढ़ने वालों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए ये लाइब्रेरी वरदान से कम नहीं हैं।
जानिए ई लाइब्रेरी से जुड़ी खास बातें
बता दें कि ई लाइब्रेरी में अध्ययन सामग्री को डिजिटल रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए लाइब्रेरी में इंटरनेट कनेक्शन और कंप्यूटर या मोबाइल की जरूरत होती है। ऐसे में युवा भी लाइब्रेरी में बैठे बैठे ही विश्व जानकारी को भी इकट्ठा कर सकते हैं और अलग अलग स्त्रोतों से पढ़ाई भी कर सकते हैं।